वयोवृद्ध चिकित्सक का निधन नगर में शोक की लहर…

वयोवृद्ध चिकित्सक का निधन नगर में शोक की लहर…

उत्तराखंड वाणी/सुमित वर्मा

शेरकोट,संवाददाता

वयोवृद्ध बालरोग चिकित्सक डॉ जयपाल सिंह का बीती रात निधन हो गया।उनके निधन की खबर से चिकित्सको व उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।उनकी शव यात्रा में पत्रकरो,चिकित्सको व गणमान्य लोगो सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मोहल्ला चौधरियान निवासी डॉ जयपाल सिंह 92 वर्ष पिछले दो दिनों से बुखार आदि बीमारी से पीड़ित थे।गुरुवार की देर रात्रि उन्होंने अपने परिजनों के बीच अंतिम सांस ली।समाजसेवी होने के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान रहा।नगर के रानी फूल कुमारी कन्या इंटर कॉलेज के संस्थापक होने के अलावा वे अन्य कई शिक्षण संस्थाओं के भी संस्थापक सदस्य रहे।राजनीतिक क्षेत्र में भी वे अग्रणी रहे।उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।उनकी शव यात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम,पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी,अभिषेक कोहली,व्यापारी नेता शेख मोहम्मद इस्माईल,डॉ विनीत दीक्षित,कुंवर संजय गहलौत,राजवीर गहलौत आदि मौजूद रहे।